HimachalPradesh

वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन

शहर के जाने- पहचाने वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी (73) का रविवार को निधन

नाहन, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के जाने- पहचाने वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी (73) का रविवार को निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अंबाला में उपचाराधीन थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। धनराज स्वामी का जन्म 28 अक्तूबर 1952 को हुआ था। पेशे से वे बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर ्र रहे और सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल से जुड़े रहे। फुटबॉल के प्रति उनका जुनून इतना था कि जीवन के अंतिम दिनों तक वे युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करते रहे।

मैदान में उनकी कमेंट्री शैली भी खास पहचान रखती थी, जिसे खिलाड़ी और दर्शक बेहद पसंद करते थे। उनके निधन से नाहन के फुटबॉल जगत ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है। उनके असमय निधन से फुटबॉल प्रेमियों, दोस्तों और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top