Madhya Pradesh

अनूपपुर: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना ने किया नर्मदा पूजन-अर्चन

लाेगाे के बीच नेता प्रतिपक्ष  व सांसद

अनूपपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता चरण दास महंत तथा कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रविवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा उद्गम स्थल पर दर्शन, पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं मां नर्मदा से कीं। साथ में मरवाही विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.के.के. ध्रुव, मनोज गुप्ता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ग्रेवाल, अशोक शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बूंदा सिंह तथा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहें।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ पत्नीय एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच कर दर्शन,पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं कीं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने गुरु नानक गुरुद्वारा में भी मत्था टेका जहां ग्रंथी सरदार जंग सिंह एवं विनय सिंह से भेंट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की जीत की संभावना पर कहा कि “ऐसी संभावना प्रबल है। बिहार में हो रहे आम चुनावों में इस बार इंडिया गठबंधन 100% जीत दर्ज करेगा। राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।”अमरकंटक प्रवास के दौरान स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महंत दंपत्ति का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय तिवारी, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल सेन एवं नगर परिषद पार्षद देवानंद खत्री (अग्गू) सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top