Madhya Pradesh

जबलपुरः किसान संघ 15 सितम्बर को किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा ज्ञापन

15 सितम्बर को किसान संघ तहसील मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौंपेगा ज्ञापन
किसान संघ तहसील मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौंपेगा ज्ञापन

जबलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत की प्रांत बैठक रविवार को सेवा भारती कार्यालय मढ़ाताल में सम्पन्न हुई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुये किसान संघ के प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 सितम्बर को प्रांत के सभी 24 जिलों में तहसील मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जायेंगें।

पटैल ने बताया कि प्रदेशव्यापी ज्ञापन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं के विषयों पर कलेक्टर के नाम तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपे जायेंगे। प्रांत बैठक में किसान संघ के महाकौशल प्रांत के नवागत प्रांत संगठन मंत्री तुलाराम जी का साल श्रीफल से अभिनंदन किया गया और प्रांत के पूर्व संगठन मंत्री व वर्तमान में मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटैल को ससम्मान विदाई दी गई।

किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में प्रांत के 24 जिलों के जिलाध्यक्ष, मंत्री, प्रांत कार्यकारिणी के साथ प्रांत में निवासरत प्रदेश व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुये। जिसमें प्रांत भर के किसानों की प्रमुख समस्याओं जैसे खाद, बीज, बिजली, नहर, पानी, भूमि अधिग्रहण कानून, लैंड पुलिंग एक्ट, किसानों के धान गेहूं के रूके भुगतान, मूंग उपार्जन में जारी शासकीय अनियमिताओं पर चर्चा कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की सहमति बनी।

किसान संघ की प्रांत बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय एग्रोइकानामिक रिसर्च सेंटर के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री द्वय भरत पटैल, तुलाराम जी, राष्टीय स्वयंसेवक संघ से प्रांत संपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत जी, प्रांत अध्यक्ष गजराज सिंह, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, पुखराज सिंह चंदेल, दामोदर पटैल, जिलाध्यक्ष रामदास पटैल, जिला मंत्री धनंजय पटैल, मुकुल पचौरी, रामकृष्ण सोनी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top