Chhattisgarh

धमतरी में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष आलोक ठाकुर का हुआ स्वागत

घड़ी चौक पर आलोक ठाकुर का स्वागत करते हुए भाजपाईयों की भीड़।

धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा में प्रादेशिक संगठन का विस्तार हुआ। यहां आलोक ठाकुर को किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए है। आलोक ठाकुर के 24 अगस्त को धमतरी आगमन पर भाजपा जिला धमतरी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर आतिशबाजी व फूलमाला पहनाकर आलोक ठाकुर का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने सभी कार्यकर्ताओं का आलोक ठाकुर से परिचय कराया। आलोक ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता लगातार दल के विचारधारा के साथ काम करते रहिए, कब किसके सिर पर पार्टी कौन सी जिम्मेदारी देगी, यह बात भाजपा में किसी को अंदाजा नहीं होता। अचानक एक दिन सेवा का अवसर मिल जाता है,जिस प्रकार आज मुझे मिला हुआ है। ऐसा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। स्वागत करने वालों में महेंद्र पंडित, विजय मोटवानी, दीपेंद्र साहू, प्रीतम साहू, अंगिरा ध्रुव, दिलीप पटेल, जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू समेत आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top