
नागरिकता संशोधन कानून और गौरक्षा पर हुई चर्चा
हुगली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से हुगली जिले के मोगरा में रविवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन मानस रंजन दास ने किया।
बैठक में नागरिकता संशोधन कानून और एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही गौरक्षा को और प्रभावी ढंग से लागू करने के उपायों पर भी संगठन पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। संगठन को किस प्रकार विस्तार दिया जाए और आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीतियां तय की गईं।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कुंडु, राजीव नाग, शैलेन कुंडु, शुभ्रतो बाग, पिंकी शॉ, अनुराग पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
