लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । गाजीपुर थाना इलाके में घर के अंदर बुजुर्ग मां—बेटे का शव मिला है। घर से जब पूरे दिन कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों ने जाकर देखा तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि रविवार को गाजीपुर के रविंद्रपल्ली निवासी असीम चक्रवर्ती (65) और उनकी मां बेला चक्रवर्ती का शव घर में मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से जांच कर साक्ष्य जुटाया गया है। पड़ोसियों से पता चला है कि बेला के पति पीसी चक्रवर्ती रेलवे में अकाउंटेंट थे, जिनकी पेंशन आती थी। वहीं, असीम और उसकी मां बेला कुत्ते पालकर जीवन यापन करते थे। घर में एक जर्मन शेपर्ड डॉग भी था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
एडीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि 30 घंटे से अधिक मां-बेटे की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। घर से कोई आहट न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शीघ्र खुलासा किया जाएगा।—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
