Jharkhand

कुशवाहा भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

रक्त दान करते लोग

रामगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ शहर के बाजारटांड़ स्थित कुशवाहा विकास समिति की ओर से कुशवाहा भवन में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सदर अस्पताल की टीम के जरिये रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद (शिवा) उपाध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव भीम कुमार कुशवाहा, संरक्षक धनश्याम महतो, बसंत कुशवाहा, रमेश प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन में लाएं खुशी : शिवचंद्र

शिविर को संबोधित करते हुए कुशवाहा भवन के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद शिवा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जिससे आप कई ज़रूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। दुर्घटना पीड़ितों, सर्जरी वाले लोगों और हृदय-रोगियों की जान बचाने के लिए रक्तदान ही एक ऐसा माध्यम है। इसके जरिये आप निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा कर सकते हैं और जीवन बचाने में योगदान दे सकते हैं। इसी उद्देश्य के साथ कुशवाहा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top