RAJASTHAN

गोविंद देव जी मंदिर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

गोविंद देव जी मंदिर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राधाष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गोविंद देव जी मंदिर परिसर में भव्य पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ।

महायज्ञ का शुभारंभ मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुर श्रीजी, वेदमाता गायत्री और गुरुसत्ता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की विद्वान टोली ने प्रज्ञा गीतों और प्रेरक उद्बोधनों के साथ यज्ञ का संचालन किया।

आचार्य पीठ से गायत्री कचोलिया, दिनेश आचार्य और डॉ. अजय भारद्वाज ने यज्ञ के ज्ञान-विज्ञान पर प्रकाश डाला और उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। गुरु वंदना के पश्चात गायत्री कचोलिया ने श्रीगोविंद देव जी के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

करीब 300 श्रद्धालुओं ने विभिन्न पारियों में विश्व कल्याण की कामना से यज्ञ भगवान को आहुतियां अर्पित कीं। इस दौरान राधा गायत्री मंत्र से विशेष आहुतियां भी दी गईं।

जयपुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली से आए श्रद्धालु और विदेशी पर्यटक भी यज्ञशाला में देर तक उपस्थित रहे।

यज्ञ के दौरान चार श्रद्धालुओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप जन्मदिन संस्कार मनाया। आचार्य पीठ से पंचतत्वों का महत्व बताते हुए जीवन में उनके संतुलन पर बल दिया गया। पुष्पवर्षा कर आशीर्वचन प्रदान किए गए।

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

यज्ञ की पूर्णाहुति में श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया गया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे, जूठन नहीं छोड़ेंगे, दुर्व्यसनों का त्याग करेंगे, बड़ों का सम्मान करेंगे, गायत्री मंत्र का जाप करेंगे तथा सूर्य अर्घ्य देंगे।

समापन अवसर पर मंदिर प्रबंधन और गायत्री परिवार की ओर से श्रद्धालुओं को तरु प्रसाद स्वरूप 10 से 15 फीट ऊँचे पौधे तथा ज्ञान प्रसाद स्वरूप पं. श्रीराम शर्मा आचार्य रचित प्रेरक पुस्तक ‘हारिए न हिम्मत’ भेंट की गई।

राधाष्टमी पर फिर होगा हवन

आगामी रविवार 31 अगस्त को प्रातः 8 से 10 बजे तक निःशुल्क पंच कुंडीय राधा गायत्री महायज्ञ पुनः आयोजित होगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का सामान लाने की आवश्यकता नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top