
जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने धर्म एवं संस्कृति पर लगातार हो रहे हमलों का प्रतिकार करते हुए मिठास और प्रेम में लिप्त ब्रज संस्कृति के फैलाव के लिए ब्रांड एम्बेसेडर की भूमिका निभाने का आव्हान किया है।
लोहागढ़ विकास परिषद् द्वारा पाथेय कण संस्थान में अपने अभिनन्दन समारोह में डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि धर्म संस्कृति पर संकट नहीं आये। इसलिए ब्रज संस्कृति का सर्वत्र विस्तार आवश्यक है। उन्होंने गोविन्द की नगरी जयपुर में ब्रज संस्कृति की छटा बिखेरने के लिए परिषद् के प्रयास की सराहना की। समारोह के अध्यक्ष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर, राजस्थान वृत्त के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. विनय गुप्ता ने शॉल, हरेंद्र चीमा ने पुष्पहार, जगदीश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह और परिषद् के अध्यक्ष गुलाब बत्रा एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता ने अभिनन्दन पत्र भेंटकर डॉ. अरुण चतुर्वेदी का अभिनन्दन किया।
बाल- गोपाल माखन भोग कृष्ण लीला महारास कार्यक्रम में श्रीजी गोप लोक कला मंच के लोक कलाकारों द्वारा फूल और लठामार होली के मंचन में डॉ. चतुर्वेदी डॉ. गुप्ता सहित श्रृदालुओं एवं दर्शकों ने राधा कृष्ण के युगल स्वरुप पर पुष्प वर्षा की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि यह दृश्य देख उन्हे भरतपुर का बचपन याद आ गया। चार माह के बालक विहान को जब वासुदेव जी बांस की टोकरी में सिर पर लेकर जा रहे थे तो वास्तविक कृष्ण जन्म जैसे भव्य दृश्य की झांकी देख दर्शक झूम उठे।
बाल – गोपाल माखन भोग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मास्टर खियांश जैन, द्वितीय स्थान पर तीन बाल गोपालों के एक जैसे नंबर आने पर तीनों मास्टर जक्ष गोयल, मिस गुंजन एवं मिस पूर्वी गुप्ता को द्वितीय एवं इसी प्रकार मास्टर रियांश एवं मिस आश्वी चतुर्वेदी को तृतीय स्थान मिलने पर पुरष्कृत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
