RAJASTHAN

बाबा रामदेव जी की मिट्टी से प्रतिमा बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

बाबा रामदेव जी की मिट्टी से प्रतिमा बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

बीकानेर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीकानेर से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्था के द्वारा बीकानेर से 111 किलोमीटर दूर माइल स्टोन कानजी की सिड्ड, खिदरत हाइवे पर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या और पद यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया है। संस्था के कोषाध्यक्ष जयकिशन सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा पैदल यात्रियों को भक्तिमय माहौल के साथ पद यात्रा करवाने को लेकर बाबा के जन्मोत्सव के दिन 25 अगस्त की शाम 6 बजे 11 बजे तक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध मधुर बैंड द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा बाबा को 56 भोग का भोग भी लगाया जाएगा वही श्रद्धालुओं के आकर्षण के लिए बाबा रामदेव जी महाराज की मिट्टी से विशाल प्रतिमा भी बनाई गई है। भजन संध्या स्थल की जगह संस्था के नाम से गूगल मैप में दिखाई देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top