CRIME

युवती को मारपीट कर उत्पीड़न करने में पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित युवती की चार महीने पहले हुई थी शादीहमीरपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को विवाहिता ने पति सहित छह ससुरालियों पर दहेज़ में फोर व्हीलर मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है जबकि विवाह को मात्र चार महीने बीते हैं।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी निवासी आकांक्षा वर्मा पुत्री अरुण कुमार वर्मा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि, इसी साल बीस अप्रैल को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांक निवासी लवलेश कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार विवाह हुआ था जिसमे उसके पिता ने नकदी जेवरात सहित दहेज़ और अपाचे बाईक दी थी, लेकिन उसके ससुराल वाले फोर व्हीलर की मांग को लेकर उसे प्रताडित कर रहे थे और अक्सर मारपीट करते थे। पीडिता ने बताया कि उसका पति उसके निकट भी नहीं आता था और प्रयागराज चला गया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने पति लवलेश कुमार, ससुर कामता प्रसाद, सास सावित्री देवी,देवर ललित, सुनील और मामा ससुर भगवान दीन निवासी सिरसी के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top