HEADLINES

पंचतत्व में विलीन हुए राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र

राजा अयोध्या

अयोध्या, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या राजवंश के मुखिया राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र पप्पू भैया पंचतत्व में विलीन हो गए। रविवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के तट पर स्थित बैकुंठ धाम में किया गया। उनके पुत्र यतींद्र मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।

अयोध्या के राजा विमलेंद्र प्रताप की अंतिम यात्रा रविवार को स्थानीय राज सदन से निकली। अयोध्या वासियों ने उन्हें गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी।अंतिम यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व प्रदेश सचिव अवनीश अवस्थी, अयोध्या सांसद अवधेश दास, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे समेत कई भाजपा नेता, संत-महंत व अयोध्यावासी सम्मिलित हुए। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या के राजवंश के मुखिया और श्रीराम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र पप्पू भैया का शनिवार देर रात निधन हो गया था। उन्होंने अयोध्या में स्थित राज सदन में अपनी अंतिम सांस ली।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top