
नाहन, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।विधायक नाहन अजय सोलंकी ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत के नलका अगड़ीवाला तथा हरिपुर पंचायत के शील गांव का दौरा किया। इन क्षेत्रों में हालिया बरसात ने भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और वर्तमान में हरिपुर स्कूल में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। विधायक ने मौके पर पहुंचकर आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि इस कठिन घड़ी में सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं—जैसे राशन, कंबल और अन्य दैनिक जरूरतों का भी जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा बरसात ने इस क्षेत्र में लोगों के घर, खेत और आजीविका पर गहरा असर डाला है। इस पीड़ा को देखकर मन व्यथित हुआ है। मैं आप सभी से वादा करता हूँ कि आपकी हर समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। आपका दुःख हमारा दुःख है और आपकी मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है सोलंकी ने यह भी कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद मिल सके।
उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को राहत सामग्री और सहायता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
