
मंडी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य और गरिमामय समारोह में मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान और निस्वार्थ समर्पण के लिए प्रतिष्ठित बेस्ट समाज सेवक अवॉर्ड से नवाजा गया। समारोह की मुख्य अतिथि, प्रख्यात अभिनेत्री ज़रीन ख़ान ने दीपक शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
दीपक शर्मा ने समाजसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए मंडी जिले में अनेक नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित करवाए, जिसके माध्यम से सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त ऑपरेशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। कोविड-19 संकट के चुनौतीपूर्ण दौर में उन्होंने अपने नेतृत्व में सैकड़ों परिवारों तक घर-घर राशन पहुंचाया और इसके अतिरिक्त, अन्य राज्यों में फंसे लोगों को अपने निजी खर्चे पर सुरक्षित वापस लाकर उनकी मद्द की । वर्ष 2023 की भीषण बाढ़ के दौरान उन्होंने एक एनजीओ के सहयोग से लगभग 4,500 प्रभावित परिवारों को तिरपाल, चादरें, दवाइयां, मच्छरदानी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। वर्ष 2025 की प्राकृतिक आपदा में भी वे तत्काल राहत सामग्री लेकर पीड़ितों के बीच पहुंचे और उनकी हरसंभव सहायता की।
दीपक शर्मा की मंडी सदर विधानसभा में निकाली आशीर्वाद यात्रा जनता के बीच उनकी सतत उपस्थिति का प्रतीक है। इसके तहत वे वर्षों से घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनते और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
