
नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कजाकिस्तान के श्यमकेंट में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) में भारतीय निशानेबाजों ने रविवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पुरुषों और जूनियर पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और एड्रियन कर्माकर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
पुरुष वर्ग में ऐश्वर्य ने 462.5 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। यह उनका इस चैंपियनशिप में दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण है। चीन के झाओन वेन्यू को रजत और जापान के नाओया ओकाडा को कांस्य मिला। फाइनल में ऐश्वर्य ने शुरुआती शॉट्स से बढ़त बनाई और आखिरी राउंड तक उसे कायम रखते हुए 0.5 अंक से जीत दर्ज की। भारत के चेन सिंह (435.7) चौथे और अखिल शेरोन (424.9) पांचवें स्थान पर रहे।
जूनियर पुरुष 3पी स्पर्धा में एड्रियन कर्माकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्वालिफिकेशन में आठवें स्थान से शुरुआत करने के बावजूद उन्होंने फाइनल में 463.8 अंक हासिल कर न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि एशियाई जूनियर रिकॉर्ड भी बनाया। फाइनल में उन्होंने लगातार सटीक निशाने लगाते हुए चीन के हान यिनान और वेदांत वाघमारे को पीछे छोड़ा। वेदांत हालांकि शानदार प्रयास के बावजूद रजत से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। टीम इवेंट में भी भारतीय तिकड़ी वेदांत, एड्रियन और रोहित कन्यन ने स्वर्ण पदक जीता।
इस शानदार सफलता के बाद भारत ने अब तक 25 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। चीन 10 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
———————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
