
देहरादून, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस राज्य की धामी सरकार के खिलाफ आगामी 26 अगस्त को कानून व्यवस्था, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कुप्रबंधन और वोट चोरी को लेकर राजभवन को घेरेगी। इस घेराव कार्यक्रम में राज्य कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार काे प्रातः साढ़े दस बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अपना पैदल मार्च शुरू करेंगे और राजपुर रोड, बहल चौक, दिलाराम बाजार चौक से कैंट रोड होते हुए राजभवन की ओर कूच करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने रविवार को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन की ओर कूच करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। हत्या, बलात्कार व पोस्को के मामलों में भाजपा के पदाधिकारी फंसे हैं और भाजपा उन्हें पार्टी से निष्काषित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। धस्माना ने कहा कि दो दिन पूर्व पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या कांड में जिस हिमांशु चमोली का नाम आया, उसके काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे ने भी अपने साथ हुई १८ करोड़ रुपये की ठगी की बात कहकर सच्चाई को लाने काम किया है।
धस्माना ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड आपदा ग्रस्त है और आपदा प्रबंधन के नाम पर केवल मीडिया प्रबंधन नजर आ रहा है और जमीन पर कोई कम होता दिखाई नहीं दे रहा। उत्तरकाशी में धराली व हर्षिल में आपदा से हुई बर्बादी और जन हानि पर आज तक सरकार ने सही आंकड़ा जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज चारों धामों के यात्रा रूट सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और सैकड़ों संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं, लेकिन इनको ढर्रे पर लाने पर जिस तरह से युद्ध स्तर पर काम होना चाहिए था, वो नहीं हो पा रहा है। सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल साबित हो रही है।
धस्माना ने कहा कि राज्य में ध्वस्त कानून व्यवस्था, आपदा में कुप्रबंधन व हर स्तर पर वोट चोरी के खिलाफ अब कांग्रेस ने निर्णायक लड़ाई व संघर्ष का मन बना लिया है। आगामी २६ अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन की ओर कूच कर घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि कूच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
