
मंडी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगणी धार हेलीपैड परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि आसपास फैली गंदगी को भी एकत्रित कर सफाई अभियान चलाया। शराब की बोतलें, प्लास्टिक रैपर और अन्य कचरा हटाकर सभी ने स्वच्छता का संदेश दिया। द्रंग छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ धरती का आधार हैं और भूमि कटाव रोकने में इनकी विशेष भूमिका है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। साथ ही, उन्होंने लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की। इस अभियान में विपाशु राणा, लतेश, रूप सिंह, नैन्सी राणा, अजय, जितेंद्र , पाल सिंह, पंकज, घनश्याम सहित अनेक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। द्रंग छात्र कल्याण संघ ने इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता दोनों का संदेश समाज तक पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
