HimachalPradesh

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में बदली राजनीति की दिशा : शांता कुमार

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से मिलते हुए भाजपा नेता।

धर्मशाला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर और प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने रविवार को पालमपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके निवास स्थान पर भेंट की। इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं को शांता कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

शांता कुमार ने कहा कि 15 अगस्त 1947 से लेकर आज तक के आज़ाद भारत की यात्रा को जब हम बारीकी से देखते हैं तो पाते हैं कि जिस मल्टी पार्टी पार्लियामेंटरी डेमोक्रेटिक सिस्टम को हमने अपनाया, उसमें आज़ादी के तीसरे दशक से ही कुछ दूषक तत्व दिखाई देने लगे थे। जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण नासूर की तरह जनता के जनादेश को प्रभावित करते रहे। चौथा बड़ा मुद्दा था भ्रष्टाचार, जिसने देश की प्रगति को रोका और लोकतांत्रिक जनादेश का मजाक उड़ाया। इन सबके कारण देश में अस्थिरता बनी रही और लंबे समय की नीतियां धरातल पर उतर नहीं पाईं। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीति की दिशा बदली।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top