
कठुआ 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में लगातार भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सहार खड पर बने दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसकी वजह से बाहरी राज्य से जम्मू की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप पड़ गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने यातायात पुलिस के सहयोग से वैकल्पिक मार्ग का रोड मैप तैयार कर छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी रोड मैप के अनुसार जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में प्रवेश करने के बाद वाहन कठुआ के कालीबाड़ी से शहर की ओर प्रवेश करेंगे, जिसके बाद जिला सचिवालय, भगवान परशुराम चैक से पुलिस लाइन मार्ग से होते हुए नगरी अड्डा चैक से बाय चन्नग्रां, बाबा अंबेडकर चैक नगरी से होते हुए अस्पताल मोड नगरी से होते हुए पल्ली मोड़ से वापस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुचारू ढंग से शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस रोड मैप से मात्र छोटे बहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। दरअसल जो वैकल्पिक मार्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया है उसे मार्ग पर चन्नग्रां से लेकर नगरी तक रास्ता सक्रिय है और इसी के बीच में एक खोख्याल गांव पड़ता है और वहां पर एक बहुत पुरानी पुली है जो पहले से ही जर्जर है, जिसके चलते उस पुली के ऊपर से भारी भरकम वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती। अगर खोख्याल के नजदीक पुली भी टूट जाएगी, तो जम्मू कश्मीर जम्मू की ओर जाने वाले सारे वैकल्पिक मार्ग बंद हो जाते हैं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में भी चक्की पुल को भी नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से चक्की पुल को भी बंद कर दिया गया है। जगह-जगह भारी भरकम वाहनों को रोक दिया गया है, फिलहाल कठुआ से जम्मू जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो वैकल्पिक मार्ग का रोड मैप बनाया गया है उसमे मात्र छोटे वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
