Jammu & Kashmir

आईआरपी-19वीं बटालियन में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित, जीवनशैली में साइकिलिंग को अपनाने पर दिया जोर

Sunday on Cycle program organized in IRP-19th Battalion, emphasis was laid on adopting cycling in lifestyle

कठुआ 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईआरपी-19वीं बटालियन कठुआ ने फिट इंडिया मूवमेंट के एक भाग के रूप में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसका नेतृत्व अतुल शर्मा जेकेपीएस कमांडेंट आईआरपी-19वीं बटालियन ने किया। इसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना और पुलिसकर्मियों व स्थानीय समुदाय के बीच फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज अभियान का संदेश फैलाना था।

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक साइकिल चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें एएसपी राजिंदर सिंह राही-एसपी क्वार्टर मास्टर, राजेश जामवाल डिप्टी एसपी, संजीव शर्मा डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर अभिषेक शर्मा, इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद और अन्य अधिकारी, महिला पुलिसकर्मी और आसपास के गांवों के 22 बच्चे शामिल थे, जिन्होंने बड़े जोश और उत्साह के साथ साइकिल चलाई। लगातार बारिश के बावजूद सुबह 8 बजे बटालियन मुख्यालय से कमांडेंट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई साइकिल रैली, बडाला, चन्नग्रां, चक, नगरी मोड़ होते हुए लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण जागरूकता का संदेश फैलाते हुए वापस बटालियन मुख्यालय लौट आई। इस अवसर पर बोलते हुए आईआर-19वीं बटालियन के कमांडेंट अतुल शर्मा ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए जीवनशैली के विकल्प के रूप में साइकिलिंग को अपनाने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इस तरह की पहल पुलिस बल और स्थानीय आबादी के बीच के बंधन को और मजबूत करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top