
काठमांडू, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने मंत्रिमंडल के फेरबदल की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों से नए मंत्रियों की सूची मांगी है, जिसके बाद नेपाली कांग्रेस को छोड़ कर बाकी दलों ने अपनी सूची रविवार को प्रधानमंत्री को सौंप दी है।
सरकार गठन के 14 महीने के बाद प्रधानमंत्री ओली अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रहे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अधिकांश दलों ने अपनी-अपनी तरफ से नए मंत्रियों की सूची आज सौंप दी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री ओली नए मंत्रियों का शपथग्रहण करवाने वाले हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन में सहभागी जनता समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्तियाक राई ने बताया कि उनकी पार्टी ने ओली सरकार में शामिल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री प्रदीप यादव और महिला तथा सामाज कल्याण मंत्री नवल किशोर साह को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। ओली सरकार के इन दो मंत्रियों के बदले वीरेन्द्र महतो को पेयजल और रंजू झा को महिला तथा समाज कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री के पास सूची सौंप दी गई है। मंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और वो जब चाहेंगे तब वो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
इसी तरह सरकार में शामिल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की तरफ से इस समय श्रम तथा रोजगार मंत्री रहे शरद सिंह भंडारी के स्थान पर सर्वेन्द्रनाथ शुक्ला को ओली सरकार में भेजा जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष महंत ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है कि नए मंत्री के रूप में शुक्ल का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है।
हाल ही में सरकार से समर्थन वापस लेकर 45 दिन के बाद फिर से समर्थन देने वाले नागरिक उन्मुक्ति की तरफ से भी मंत्री का नाम प्रधानमंत्री को बता दिया गया है। इस पार्टी की तरफ से अब तक अरूण चौधरी नागरिक उड्डयन, पर्यटन तथा संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। इस बार पार्टी की अध्यक्ष रंजीता श्रेष्ठ ने खुद का ही नाम मंत्री के रूप में भेजा है। श्रेष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी पार्टी को राज्यमंत्री के बदले इस बार कैबिनेट मंत्री सहित एक मंत्रालय देने का वादा किया है, जिसके बाद पार्टी संसदीय दल की बैठक में खुद उनके नाम की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि आज ही उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पार्टी के निर्णय से अवगत करा दिया है।
सरकार में शामिल सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस में नए मंत्रियों के नाम भेजने को लेकर विवाद हो गया है। पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा अपनी पत्नी तथा ओली सरकार में विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा के अलावा सबको बदलना चाहते हैं, लेकिन पार्टी में इस प्रस्ताव का विरोध होने के कारण अब तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका है। पार्टी के महामंत्री विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि यदि हटाना है, तो सभी मंत्रियों को हटाकर नए लोगों को मौका दिया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
