BUSINESS

टॉप 10 में शामिल 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.72 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

देश की टॉप 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.72 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। दूसरी ओर, टॉप 10 में शामिल 2 कंपनी के मार्केट कैप में इस सप्ताह 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई। इनमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ।

इस सप्ताह के कारोबार के दौरान टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के मार्केट कैप में 1,72,148.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में 29,825.16 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।

18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच हुए कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,107.94 करोड़ रुपये बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 34,280.54 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 6,17,672.30 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 33,899.02 करोड़ रुपये उछल कर 11,02,159.94 करोड़ रुपये के स्तर पर, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,413.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,55,961.39 करोड़ रुपये के स्तर पर, इंफोसिस का मार्केट कैप 16,693.93 करोड़ रुपये बढ़ कर 6,18,004.12 करोड़ रुपये के स्तर पर, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 11,487.42 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 11,04,837.29 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,443.84 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 10,25,426.19 करोड़ रुपये के स्तर पर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 822.25 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,62,703.42 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 20,040.70 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,08,346.39 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 9,784.46 करोड़ रुपये कम होकर 7,53,310.70 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,07,131.37 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही।

इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 15,08,346.39 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 11,04,837.29 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 11,02,159.94 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 10,25,426.19 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,53,310.70 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 6,18,004.12 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 6,17,672.30 करोड़ रुपये), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (कुल मार्केट कैप 5,62,703.42 करोड़ रुपये) और बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 5,55,961.39 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top