

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा शराब के ठेकों के आस पास और सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए 18 लोगो को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया और 4 वाहनों को सीज किया गया। गिरफ़्तार लोगो को जुर्माना लगाकर नशा उतरने पर थाने से रिहा किया गया।
गिरफ़्तार आरोपितों में रुड़की क्षेत्र के राजी पुत्र ओवैश व जामन पुत्र रहमान निवासी शक्ति विहार कॉलोनी, फुरकान पुत्र मोहम्मद अली निवासी लंढौरा,अर्चित धीर पुत्र अनूप धीर निवासी पहाड़ी बाजार, आशीष पुत्र स्वर्गीय संशु कुमार, सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार व अर्जुन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गणेश पुल, विशाल पुत्र कुंवर पाल व विकास पुत्र अमरीश निवासी अंबर तालाब, सुमित पुत्र हरिराम निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी,परमेंद्र सिंह पुत्र स्वराज सिंह निवासी प्रीत विहार,ऋषभ पुत्र जगमोहन निवासी नंद विहार , सुनील कुमार पुत्र मांगेराम निवासी कृष्णा नगर, मोनू पुत्र मनमोहन निवासी 41 राजपूताना, निजाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी बांदा रोड के अलावा बाबूलाल पुत्र राजन प्रसाद निवासी रामनगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश है, सुरेंद्र सैनी पुत्र जोगिंदर सैनी निवासी आयोनिक बिहार थाना कैंट पठानकोट पंजाब तथा अनमोल सैनी पुत्र रंजीत कुमार निवासी कंडवाल पंपे वाला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
