Madhya Pradesh

राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत, चालक घायल

पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत, चालक घायल

राजगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम बिलापुरा जोड़ के समीप रविवार अलसुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 52 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पिकअप चालक को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम बिलापुरा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कानपुर से इंदौर सब्जी भरने जा रहे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार महेन्द्र (52) पुत्र सुजानसिंह निवासी पटपुलिया कन्नौज उप्र. की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पिकअप चालक सादाब (34) पुत्र अब्दुल खां निवासी कानपुर देहात उप्र. गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, जबकि पिकअप सवार शादिल (20)पुत्र लहीदखां कानपुर देहात को हल्की खरोंचे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि मृतक महेन्द्रसिंह कपड़े बेेचने का काम करता था, जो पैसों की बचत के फेर में पिकअप में सवार होकर इंदौर कपड़े खरीदने जा रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top