Uttar Pradesh

पूजा पाल की हत्या हो गई तो हमें काटनी पड़ेगी जेल : अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाेलते हुए

लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक पूजा पाल के बीते दिनों एक पत्र जारी कर खुद की जान को खतरा बताए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधायक पूजा पाल की जान को खतरा है और इसके पीछे भाजपा का हाथ होगा और जेल हम काटेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में सपा ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आ जाएगा कि पूजा पाल को किससे खतरा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब में बताया कि अगर किसी को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी जान का खतरा महसूस हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनाें विधायक पूजा पाल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्र जारी कर अखिलेश यादव से खुद काे जान का

खतरा बताया था। इस मामले ने उत्तर प्रदेश की राजनीति काे अलग हवा दे दी है और आराेप-प्रत्याराेप का दाैर तेज हाे गया है। समाजवादी पार्टी के

प्रदेश अध्यश श्यामलाल पाल ने आज इस मामले की जांच के लिए गृहमंत्री को पत्र लिखा है।

योगी सरकार पर साधे निशाने

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा पाल के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को जो सुविधा समाजवादी सरकार में दी गई थी उन सुविधाओं को नहीं दिया जा रहा है। हम अपने दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाते हैं कि समाजवादी सरकार बनने पर इनका हक दिया जाएगा और आरक्षण देने का काम करेंगे। दुकानों का भी आवंटन करने का काम होगा।

अखिलेश ने कहा कि हम अपने दिव्यांगजनों को यह भी भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इनको इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का काम करेंगे। प्रदेश में खाद किल्लत को लेकर किसानों की हिमायत करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ये बताए कि खाद कहां है? उन्होंने कहा कि खाद है ही नहीं किसान के लिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गुलदार शिकार बना रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि जो स्कूल बंद किए थे, एक भी स्कूल अभी तक खुला नहीं। जो सरकार विधानसभा में झूठ बोल सकती हो उससे क्या उम्मीद करेंगे आप। जिन्होंने पीडीए पाठशाला चलाया, जिन्होंने अपने बच्चे को भेजा, उन सबपर सरकार एफआईआर करने की तैयारी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top