
जौनपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के तहत चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया।
जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से खेतासराय के वार्ड एक सरवरपुर में दिनेश के मकान से रमेश चन्द्र के मकान से होते हुए राकेश गब्बर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 15.07 लाख, खेतासराय के वार्ड 4 बभनौटी में जे0 बी0 मार्ट से इस्लाम के मकान तक सी0 सी0 रोड व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 70.94 लाख खेतासराय के वार्ड भाभनौटी में भगवानदास के मकान से रोहित यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 7.11 लाख, खेतासराय के वार्ड एक सरवरपुर में जिलेदार के मकान से सुबेदार के मकान तक एवं कुमार के मकान से शोभनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 12.76 लाख रुपए है।
शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, जगदम्बा पांडेय, डाॅ रामसूरत बिंद, संजय विश्वकर्मा, गजेन्द्र पांडेय, मनीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
