Uttar Pradesh

इतिहास का पुनर्पाठ और भारत बोध विषय पर अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी 25 को

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ एवं के बी पी जी कॉलेज, मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 25 अगस्त को “इतिहास का पुनर्पाठ और भारत बोध” विषय पर एकदिवसीय अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से केबीपीजी कॉलेज परिसर में प्रारंभ होगा।

इस आयोजन की प्रेरणा प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की है, जिनके मार्गदर्शन में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़, कुलसचिव तथा राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ के निदेशक संयुक्त रूप से करेंगे।

इस अवसर पर भारतीय इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज, अभिलेख और छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संगोष्ठी में इतिहासकारों, शिक्षाविदों, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं के बीच विचार-विमर्श होगा। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को भारतीय इतिहास की अनछुई झलकियों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों से जोड़ना है, ताकि उनमें देशभक्ति, त्याग और आत्मबलिदान की प्रेरणा जागृत हो सके।

कार्यक्रम में विख्यात चिंतक व समाजसेवी आदरणीय अभय जी तथा प्रो. देवेंद्र दुबे सहित कई विद्वान उद्बोधन देंगे।

केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह व कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने जनपद के सभी महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top