Madhya Pradesh

ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा प्रशिक्षण कार्यशाला में उत्साह से भाग ले रहे नागरिक

ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा प्रशिक्षण कार्यशाला

– 25 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षण

भोपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश पर्यावरण विभाग की संस्था एप्को के लोकप्रिय ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत चार दिवसीय ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला 22 से 25 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक निरंतर चलाई जा रही है। कार्यशाला में नागरिक उत्साह से भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में मिट्टी एवं प्राकृतिक रंग निशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रतिभागी अनुभवी मूर्तिकारों के मार्गदर्शन में मूर्ति अपने हाथों से बनाना सीख रहे हैं तथा स्वनिर्मित गणेश प्रतिमा निशुल्क अपने घर ले जा रहे हैं।

एप्को की चार दिवसीय इस ग्रीन गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला के तीसरे दिन रविवार को आम नागरिकों ने अपने बच्चों के साथ उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हाथों से निर्मित प्रतिमा निशुल्क घर ले कर गए। कार्यशाला में अब तक लगभग 750 प्रतिभागियों द्वारा अपने हाथों से ग्रीन गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया जा चुका है।

कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक राजेश रायकवार द्वारा प्रतिभागियों को इस अभियान के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए पर्यावरण प्रदूषण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी भी दी गई। मूर्ति को प्राकृतिक रंगों से सजाने के साथ उनका विसर्जन घर पर ही करने का संकल्प लेने के लिये प्रेरित भी किया गया। मूर्ति बनाने के लिए एप्को के वास्तुविद कमलेश के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक मनीष, महेंद्र, शिवलाल, सुनील, राकेश एवं राजेंद्र द्वारा प्रतिभागियों की सहायता की।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top