
ऊना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बारिश ने ऊना जिला के गगरेट कस्बे के लोगों की जिंदगी को मुसीबत में डाल दिया है। गगरेट-मुबारकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। लोग मजबूरी में इंद्रदेव से दया की भीख मांगने को विवश हैं, लेकिन विडंबना यह है कि सिर्फ इंद्रदेव ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग विंग भी इस संकट का एक बड़ा कारण बना हुआ है।
हर बार की तरह इस बार भी बरसात के दौरान गगरेट-मुबारकपुर रोड नाले में तब्दील हो गया। रविवार को हुई बारिश के बाद सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई और बरसाती पानी घरों में घुसकर फर्नीचर व अन्य सामान को तबाह करता रहा। गगरेट खड्ड पर बने पुल के निर्माण में बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होना इस गंभीर समस्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग विंग ने सड़क के दोनों ओर नालियां तो बनाई हैं, लेकिन ये नालियां भारी बारिश में पानी को समुचित रूप से बाहर निकाल पाने में नाकाम साबित हो रही हैं। स्थिति यह हो चुकी है कि हल्की बारिश में भी यह मार्ग नाले जैसा दिखाई देता है, जहां सड़क और नाली का अंतर समझना मुश्किल हो जाता है।
खड्ड में जलभराव के कारण एसडीएम कार्यालय परिसर तक पानी में डूब चुका है और पास के रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस रहा है। इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग विंग द्वारा बनाए गए कृत्रिम नाले से भी साल भर गंदगी फैलती रहती है और बरसात में यह गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार संबंधित विभागों के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या इस बार बरसात से मिले जख्मों से राष्ट्रीय राजमार्ग विंग सबक लेगा और गगरेट की जनता को राहत देने के लिए उचित निकासी व्यवस्था व नाले की सफाई सुनिश्चित करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
