
गुवाहाटी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना 2025 के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा रविवार काे राज्य भर के पांच केंद्रों पर आयोजित की गई। इन केंद्रों में कॉटन विश्वविद्यालय (गुवाहाटी), कोकराझार विश्वविद्यालय (कोकराझार), रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (होजाई), डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (डिब्रूगढ़) और तेजपुर कॉलेज (तेजपुर) शामिल थे।
राज्यपाल असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए असम के मेधावी उम्मीदवारों की पहचान करना और उन्हें सहायता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित आर्य प्रतिभा विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क, उच्च-गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान की जाएगी।
स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन राजभवन, असम द्वारा प्रत्येक परीक्षा स्थल पर जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग और रसद सहायता से किया गया था। परीक्षा सुचारू और कुशलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे सभी उम्मीदवारों को उचित अवसर प्राप्त हुआ।
यह पहल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और असम के युवाओं, विशेषकर सिविल सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने की आकांक्षा रखने वाले युवाओं को सशक्त बनाने के प्रति राज्यपाल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
