
सिद्धार्थनगर 24 अगस्त(हि. स)। जनपद की ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सशस्त्र बल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम हृदय नगर मोड़ के पास एक व्यक्ति के पास 10.93ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करके उसे न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रवीन प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में ढेबरुआ पुलिस तथा सीमा सशस्त्र बल द्वारा भारत नेपाल सीमा के निकट अपराध पर नियंत्रण एवं तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान रविवार को चलाया जा रहा था। चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह तथा सीमा सशस्त्र बल के निरीक्षक विश्वास की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध वाहन तथा व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जनपद बलरामपुर की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम हृदयनगर मोड़ के पास रोककर उसका नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रमेश चौहान उर्फ विजय पुत्र रामबरन चौहान निवासी वार्ड नं0 03 लोहियानगर नगर पंचायत बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर बताया । तलाशी में उसके पास काली पन्नी में 10.93 ग्राम स्मैक (हिरोइन) बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 143/2025 धारा 8/22 एन डी पी एस पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करके न्यायालय भेज दिया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी
