Uttar Pradesh

ब्रह्माकुमारीज के रक्तदान महाशिविर का भव्य समापन, 155 यूनिट रक्तदान कर बना मीरजापुर रिकॉर्ड

ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में आयोजित दो दिवसीय विशाल रक्तदान महाशिविर का भव्य समापन।

मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में आयोजित दो दिवसीय विशाल रक्तदान महाशिविर का रविवार को भव्य समापन हुआ। 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित इस पुण्य शिविर में नगरवासियों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए कुल 155 यूनिट रक्तदान किया, जो मीरजापुर में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

इस अवसर पर बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में 22 और 23 अगस्त को अब तक 50,000 यूनिट रक्तदान हो चुका है। लक्ष्य 25 अगस्त तक 1,00,000 यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का है। इसे मानवता की सेवा में एक अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) सोहनलाल श्रीमाली, जॉइंट कमिश्नर उद्योग वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव, प्रिंसिपल स्नेहलता, सेवा केंद्र प्रमुख बीके बिंदु दीदी, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. अक्षय बत्रा तथा उत्तर प्रदेश वैश्य सम्मेलन के प्रदेश मंत्री रवि शंकर साहू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वयं भी रक्तदान किया।

महिलाओं की भागीदारी और उत्साह विशेष रूप से सराहनीय रहा। विंध्य फाउंडेशन, रॉबिन हुड आर्मी, श्री साईं परिवार सेवा संगठन तथा इनरव्हील क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया। रक्त संग्रह का कार्य होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, वाराणसी की टीम ने किया, जिन्होंने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

सैकड़ों की संख्या में नगरवासी महाशिविर में उपस्थित हुए और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, फल व जूस भी प्रदान किया गया। रक्तदाताओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल किसी का जीवन बचाने का कार्य है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। यह निःस्वार्थ सेवा ही मानवता की सच्ची उपासना है। हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top