
लखनऊ,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. कमलेश सिंह भैसौरा और डॉ. रफत शमीम के नेतृत्व में एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब ने तीसरे एसजीपीजीआई सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में केजीएमयू लेजेंड्स को 36 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया। पहले टॉस जीत के केजीएमयू लीजेंड्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। फाइनल में एसजीपीजीआई क्लब ने आलोक एबीडी के 15 गेंदों में अर्धशतक, पवन पाल के 46 और डॉ संचित के 42 रनों के योगदान से 201 रन का विशाल लक्ष्य केजीएमयू लीजेंड्स को दिया। जवाब में केजीएमयू लीजेंड्स 20 ओवर में 165 रन 5 विकेट के नुकसान पर ही बना सकी।
आलोक एबीडी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं पवन पाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा को फाइनल मैच में 3 विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट में अलग-अलग अस्पतालों की कुल 5 टीमें शामिल हुईं। इसमें केजीएमयू लेजेंड्स, जॉर्जियंस, राम मनोहर लोहिया, ह्यूमन केयर हॉस्पिटल और एसजीपीजीआईएमएस की टीम शामिल हुई।
एसजीपीजीआई के निदेशक पदमश्री डॉ. आर के धीमन ने पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए भविष्य में और उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और धन्यवाद दिया।
एसजीपीजीआई के आलोक कुमार उर्फ़ एबीडी को 5 मैचों में 359 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। केजीएमयू लेजेंड्स के डॉ. हसीब हाशमी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार मिला। केजीएमयू लेजेंड्स के डॉ. अरुण को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पुरस्कार मिला। वहीं एसजीपीजीआई के फिलिप मसीह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया गया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
