
-नंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास
नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन एवं नैनीताल नगर पालिका के तत्वावधान में श्रीनंदा देवी महोत्सव के अवसर पर डीएसए मैदान में लगने वाले मेले में दुकानें इस वर्ष पूर्व की तरह रंग-बिरंगी तिरपालों से ढके टिन शेडों में नहीं, वरन आधुनिक वाटर प्रूफ केनोपी और जर्मन हैंगर तकनीक के स्टॉलों में लगेंगी। इनके साथ ही नंदा देवी महोत्सव के मेले को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से इसका प्रसारण कर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की है।
नैनीताल नगर पालिका ने इन दुकानों को बनाने और दुकानदारों को देने का ठेका हिमांचल प्रदेश की एक फर्म को 55 लाख रुपये में दिया है। बताया गया है कि पहले 78 लाख रुपये में ठेका देने की कोशिश थी, किंतु किसी की ओर से भी निविदा नहीं डाली गयी। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी व जनपद की मुख्य कोषाधिकारी व सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की टीम ने 55 लाख रुपये का निविदा प्रस्ताव स्वीकार किया।
दुकानें देने के लिये अधिकतम किराया 30 हजार रुपये तय किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि डीएसए मैदान में पूर्व की तरह झूले इत्यादि भी लगेंगे। लेकिन छोटी दुकानें अलग से वाटर प्रूफ पंडाल में इसके अतिरिक्त छोटी दुकानों को अशोक सिनेमा वाले मैदान में लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
