Uttrakhand

कलियर उर्स की सुरक्षा जायजा लेने पहुंचे आईजी गढ़वाल

उर्स मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते आईजी

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिरान कलियर में चल रहे सालाना उर्स के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को पहुंचे आईजी गढ़वाल ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि उर्स में देशभर से आने वाले जायरीन की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने कहा कि उर्स सकुशल सपन्न करना उनकी प्राथमिकता में है। इस दौरान एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल,सीओ रुड़की नरेंद्र पन्त,मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ,थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top