Haryana

गुरुग्राम: फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी का आरोपी।

-आरोपी पर इसी तरह का एक केस आंध्र प्रदेश व एक केस महाराष्ट्र में भी है दर्ज

गुरुग्राम, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद आर्थिक अपराध शाखा-2 से डाक के माध्यम से मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी निमिष पर फर्जी बैंक गारंटी देने के तहत एक केस आंध्र-प्रदेश व एक केस महाराष्ट्र में पहले से दर्ज है।जानकारी के अनुसार नौ सितंबर 2024 को एक शिकायत की आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम से जांच करने के बाद डाक के माध्यम से पुलिस थाना उद्योग विहार गुरुग्राम को मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी कंपनी फॉर मार्ट के साथ मिस कुरुपा इनकॉर्पोरेशन के साथ व्यवसाय करती थी। मिस कुरुपा इनकॉर्पोरेशन द्वारा व्यवसाय करने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया, जिसमें कुुरुपा इनकॉर्पोरेशन द्वारा फॉर मार्ट को छह करोड़ की बैंक गारंटी दी गई थी। बैंक से वैरिफिकेशन करने पर कुुरुपा इनकॉर्पोरेशन द्वारा दी गई छह करोड़ रुपये की बैंक गारंटी फर्जी पाई गई। मिस कुुरुपा अइनकॉर्पोरेशन द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ फर्जी बैंक गारंटी देकर फर्जीवाड़ा किया है। इस शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। जांच आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा की गई। आर्थिक अपराध शाखा-2 की टीम ने 22 अगस्त 2025 को एक आरोपी को काबू किया गया। आरोपी की पहचान निमिष मेहता निवासी रामदास्पेठ, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान की पूछताछ में पता चला है कि उसकी कुुरुपा इनकॉर्पोरेशन कंपनी उसकी पत्नी के नाम पर है। कंपनी अनाज खरीदने का व्यवसाय करती है। आरोपी ने बताया कि उसने कम्पनी के माध्यम से बहुत सारा अनाज उधारी पर ले लिया था और रुपए लौटाने के लिए नहीं थे। इसलिए इस फर्जीवाड़े की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी निमिष मेहता पर फर्जी बैंक गारंटी देने का एक केस आंध्र प्रदेश में और एक केस महाराष्ट्र में दर्ज है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top