HEADLINES

सिंधिया ने मप्र के गुना जिले में बाढ़ग्रस्त ग्रामों का किया भ्रमण, कहा-हर संकट की स्थिति में हमेशा आपके साथ हूं

गुना जिले में बाढ़ग्रस्त ग्रामों के भ्रमण के दौरान  ग्रामीणों से संवाद करते हुए सिंधिया

गुना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अपने मध्य प्रदेश के चौथे दिन रविवार को गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों कलोरा, तुमड़ा एवं बंधा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर संकट की स्थिति में मैं हमेशा आपके साथ हूं।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्राम कलोरा पहुंचकर खुद ही ट्रैक्टर चलाकर डैम स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने तुमड़ा एवं बंधा गांवों में प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षेत्र के निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में प्रशासन एवं भारतीय सेना ने तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए हजारों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न, भोजन पैकेट एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि गुना जिले में अब तक लगभग 7,500 प्रभावितों को 4,000 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया गया है। किसानों से संबंधित मुद्दे पर उन्होंने बीमा कंपनियों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को उनके अधिकार का लाभ बिना किसी देरी के मिल सके। इसके अतिरिक्त, कलोरा बांध में हुई क्षति के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए और इस संबंध में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु पर सहायता राशि के स्वीकृति आदेश एवं चेक वितरित किए। जिसमें ग्राम लालोनी से पूर्वी मीना को गंभीर घायल हो जाने पर 7500 एवं कृष्णदाल पुत्र गिरिराज मीना निवासी ग्राम लालोनी की कृष्णा मीना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनके परिजन को 15000 रुपये की सहायता राशि स्वीकृति आदेश एवं दोनों के परिजनों को रेडक्रॉस से अतिरिक्‍त सहायता के रूप में राशि 10-10 हजार रुपये के चेक दिए।

इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जनपद अध्‍यक्ष गायत्री भील सहित जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, एसडीएम शिवानी पांडे एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी भ्रमण उपस्थित थे।____________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top