Maharashtra

गोरेगांव में बिल्डिंग में लगी भीषण आग

मुंबई, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के गोरेगांव में एक 21 मंजिला इमारत में रविवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई, लेकिन फ्लैट में रखा सामान जल गया।

गोरेगांव पूर्व के रानी सती रोड पर स्थित बालाजी अस्पताल के सामने वैष्णव हाइट बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर एक फ्लैट में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आग लगी थी। इससे ऊपरी मंजिलों पर भी धुआं फैल गया। इससे इमारत में रहने वालों में हचचल मच गई। लोग इमारत से निकलकर बाहर आ गए। घटना की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, मनपा कर्मी, अदानी कंपनी के बिजली कर्मचारी और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने लेवल 3 की आग घोषित किया। खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम जारी था। मुंबई मनपा की ओर से बताया गया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top