Chhattisgarh

कोंडागांव में फिट इंडिया मिशन के तहत ‘संडे ऑफ ऑन साइकिल’ का हुआ आयोजन

संडे ऑफ ऑन साइकिल’ का हुआ आयोजन

कोंडागांव में फिट इंडिया मिशन के तहत ‘संडे ऑफ ऑन साइकिल’ का हुआ आयोजन

काेंडागांव, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया योजना’ के अंतर्गत ‘फिट इंडिया मिशन’ के तहत आज रविवार को कोंडागांव जिला मुख्यालय में ‘संडे ऑफ ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को नियमित रूप से फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस विशेष साइकिलिंग अभियान की शुरुआत आज सुबह 8 बजे बंधा तालाब गार्डन से की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस विभाग द्वारा किया गया, जिसमें कोंडागांव पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारी, स्कूली छात्र और बड़ी संख्या में नगरवासी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की थीम “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” रही, जिसके माध्यम से लोगों को अपने दैनिक जीवन में कम से कम 30 मिनट व्यायाम या शारीरिक गतिविधि को शामिल करने के लिए जागरूक किया गया। साइकिलिंग रैली के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को भी बढ़ावा दिया। इस आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिला, और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top