Uttar Pradesh

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी, व्यवस्थाओं काे परखते हुए छात्राओं से किया शैक्षणिक संवाद

डीएम कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय में बच्चों से बात करते हुए
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरक्षण करते हुए
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों के साथ प्रार्थना करते हुए
डीएम कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय में बच्चों से बात करते हुए
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरक्षण करते हुए

जौनपुर 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं के संदर्भ में वार्डन नूतन गुप्ता से जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने मेस में जाकर छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन, नाश्ता आदि के संदर्भ में जानकारी ली और निर्देशित किया कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन, नाश्ता दिया जाए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेस की नियमित साफ सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी के द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने के पश्चात, छात्राओं से संवाद किया गया तथा भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल आदि के नाम पूछने के साथ ही पहाड़ा भी पूछा गया, बच्चों ने बड़े बेबाकी से उनके प्रश्नों का उत्तर दिया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उनमें टॉफी और चॉकलेट वितरित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे 100 बेड के निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है, उन्होंने कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता अजय सिंह को निर्देशित किया कि अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर ले जिससे छात्राओं को शीघ्र नए छात्रावास में स्थानांतरित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top