पलवल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन के उटावड़ थाना पुलिस ने निकाहनामे में फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गुपचुप तरीके से निकाह कराया और दस्तावेज में गांव के ही एक व्यक्ति को गवाह के तौर पर दर्शा दिया।
रूपडाका गांव निवासी मोहम्मद जाकिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के नय्युम ने 5 जून 2025 को खुशनुमा नाम की लड़की से निकाह किया था। यह निकाह एक काजी द्वारा कराया गया। निकाहनामे में गवाह के तौर पर उनके हस्ताक्षर दर्ज थे, जबकि उन्होंने कभी भी इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच की।
थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इसके बाद आरोपी नय्युम को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
