body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । द्वारका इलाके में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।हादसा उस वक्त हुआ जब गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक की कार से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान सुमित (39) के रूप में हुई है। कार में सवार गाड़ी मालिक ही उनको अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस ने कार चालक महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना नजफगढ़ से गुरुग्राम जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर यशोभूमि कट के पास बीती देर रात हुई। वसंत विहार निवासी बलदेव सिंह अपने बेटे जसप्रीत के साथ बहादुरगढ़ से घर लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। यशोभूमि कट के पास अचानक सामने से आ रही बाइक उनकी कार से टकरा गई। दुर्घटना में घायल होकर बाइक सवार सुमित सड़क रा गिरा। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कार मालिक बलदेव सिंह चालक की मदद से इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर गए। जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक तथा कार कब्जे में ले लिया है। मौके पर मिले कार मालिक के बेटे जसप्रीत ने पुल्स को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान छावला निवासी सुमित के रूप में हुई। पुलिस ने सुमित के परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर कार चालक महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
—————body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
