
मंडी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बल्ह खंड इकाई की बैठक रविवार को प्रधान कुलदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में हिल ऑक पब्लिक स्कूल डडौर में संपन्न हुई इस बैठक में समस्त पदाधिकारीयों के साथ लगभग 74 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मंडी जिला के सराज व अन्य क्षेत्रों में हुई आपदा में जान गवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा तथा पिड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रधान हरीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स मुख्य धारा में जुड़े रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करें , कमजोर करने वालों का पर्दाफाश कर उन्हें मुंह तोड़ जवाब देखकर एकजूटता का संदेश दें ताकि निकट भविष्य में सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगों को मनवा सके। उन्होंने कहा कि जिला के 15 खंडों ईकायों 15000 पेंशनर एकजुटता का संदेश देकर हिमाचल में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं । इस अवसर पर कुलदीप गुलेरिया, चंपा शर्मा, एन आर चौधरी, कृष्ण चंद चौहान, सूरज ठाकुर, रविंद्र शर्मा, बालक राम शर्मा , वाई पी सरोच सहित सभी वक्ताओं ने 2016 से 2022 तक सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय मामलों , एम आर विल, डी ए की बकाया किस्तों साहित सभी वित्तीय मामलों का भुगतान ना करना तथा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेंशनरों के लिए आस बंधी थी परंतु कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा न करने पर भारी रोश व्यक्त किया गया । साधारण सभा का संचालन खंड सचिव नागेंद्र कपूर ने किया। इसके अलावा सभा में मंडी जिला महिला प्रधान चंपा शर्मा, जिला निवारण कमेटी के अध्यक्ष आरसी चौहान,जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सेगली खंड के प्रधान एन आर चौधरी , सचिव कृष्ण चंद्र चौहान, जिला सलाहकार बालक राम शर्मा, सूरज ठाकुर, सीताराम वर्मा राज्य अध्यक्ष किसान सभा, उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बल्ह हरि सिंह चंदेल , कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र चौहान, सह सचिव रविंद्र शर्मा, उप सचिव निर्मला गुलेरिया , संयुक्त सचिव रामनरेश, स्नेहलता, कुसुम शेख, उर्मिला शर्मा, कमलेश गोयल ,सभी जोन के उपाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
