
जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि इलाके की जनता द्वारा दिया जनसमर्थन पांच साल तक जन सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगा। नरवाना विधानसभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की एक-एक समस्या का समाधान होगा और भविष्य में क्षेत्र प्रगति की राह पर दौड़ता नजर आएगा। क्षेत्रवासियों के हितों की ईमानदारी से पैरवी तथा वकालत मेरी प्राथमिकता रहेगी। जनता द्वारा जताएं विश्वास पर खरा उतरूंगा और सच्चे जनप्रतिनिधि के फर्ज को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करूंगा। तरक्की के मामले में नरवाना को प्रदेश के अन्य इलाकों से पीछे नहीं रहने दूंगा।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को शहर की चमेला कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर चार करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज पाइप लाइन के कार्य का शिलान्यास किया। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बिछाई जाने वाली 10 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से चमेला कॉलोनी के अलावा सुभाष नगर, बड़बस्ती टोहाना रोड, लक्ष्मी नगर, शास्त्री नगर सहित वार्ड नंबर 14 व 15 की अन्य कॉलोनी के निवासियों को भी दुरुस्त सीवरेज व्यवस्था की सुविधा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 14 लक्ष्मी नगर में गलियों के निर्माण की भी जल्द ही शुरुआत होगी। इसके लिए विभाग द्वारा दो करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है।
उन्होंने शहर वासियों को विश्वास दिलाया कि सीवरेज, पेयजल, सड़क व गालियों जैसी शहर की एक-एक मुख्य समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसके लिए शहरवासी और नगर पार्षद आपसी तालमेल के साथ सहयोग दें। कैबिनेट मंत्री ने गत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली को सफल बनाने के लिए भी क्षेत्र वासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से नरवाना में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। चमेला कॉलोनी सहित आधा दर्जन बस्तियों में बिछने वाली साढ़े चार करोड़ की सीवरेज पाइप लाइन रैली की बानगी है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा राज्य सरकार आमजन की सरकार है और सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों का सभी वर्गों के लोगों को बराबर फायदा मिल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
