Haryana

सोनीपत पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान में युवाओं को खेलों से जोड़ा

सोनीपत: खेल के मैदान पर नशा मुक्ति अभयान चलाते पुलिस अधिकारी

सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार लोगों

को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में थाना महिला खानपुर कलां की प्रभारी उप-निरीक्षक

सुदेश के नेतृत्व में रविवार को गांव खानपुर कलां में रविवार को क्रिकेट मैच आयोजित

किया गया। इस अवसर पर सपना बाल कुंज अनाथालय के स्टाफ व बच्चों को नशे के खिलाफ संदेश

दिया गया और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

थाना प्रभारी ने कहा कि समाज में बढ़ते अपराधों की जड़ नशा

है। युवा अक्सर शौक में शराब, सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, खैनी जैसे नशे शुरू करते हैं।

धीरे-धीरे यह लत उन्हें अफीम, हेरोइन, पोस्त जैसे खतरनाक नशों की ओर धकेल देती है।

इससे न केवल स्वास्थ्य और धन की हानि होती है, बल्कि परिवार भी बर्बाद हो जाते हैं।

नशे का शिकार युवा चोरी, लूटपाट और अवैध हथियारों का सहारा लेकर अपराध की राह पर निकल

पड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि समय रहते नशे से दूरी बनाने पर जीवन बचाया

जा सकता है। नशा छोड़ने से न केवल व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, बल्कि परिवार की खुशियां भी

सुरक्षित रहेंगी। थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस जंग में

पुलिस का साथ दें और खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अगर आसपास कोई नशा करता या

बेचता दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। आपका

छोटा-सा कदम भी कई परिवारों को बर्बादी से बचा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top