Haryana

सोनीपत: दादी प्रकाशमणि की स्मृति में 76 रक्तदाताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सोनीपत: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दादी प्रकाशमणि को श्रद्धाजंलि देते हुए मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा

कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। जरूरतमंद मरीज की जान बचाने

का एकमात्र साधन रक्तदान ही है।

वे रविवार को गांव नांगल कलां स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय

विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर प्रांगण में दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित

रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। इस शिविर में 76 लोगों ने रक्तदान कर दिवंगत दादी प्रकाशमणि

को श्रद्धांजलि दी। रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र भी

प्रदान किए गए। मेयर ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सर्वोत्तम रूप है। गंभीर बीमारियों

से जूझ रहे मरीजों, ऑपरेशन से गुजर रहे लोगों तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों

के लिए रक्त की उपलब्धता जीवनदान साबित होती है। यह जरूरत केवल नियमित रक्तदान से ही

पूरी हो सकती है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता

है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों से बचें, क्योंकि

रक्तदान के बाद शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्त पुनः बन जाता है।

शिविर में सतीश भाई, पवन शर्मा, जोगेंद्र आंतिल, इंद्रपाल,

वी के कशिका, बी के साक्षी, विजेंद्र, मनु, दीपक शर्मा, जयदीप, विजय नारंग और डॉक्टर

भानुप्रताप शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top