Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रेनों में गहने चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ढाई लाख का माल बरामद

दो सदस्य गिरफ्तार,ढ़ाई लाख का माल बरामद

राजगढ़,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीआरपी थाना ब्यावरा ने तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना पर ट्रेनों में यात्रियों के कीमती जेवरात चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ढ़ाई लाख रुपए कीमती गहने बरामद किए है।

थाना प्रभारी गोपालसिंह कनासिया ने रविवार को बताया कि 19 मई को फरियादी अपने परिवार के साथ बीना-नागदा पैसंेजर में राघोगढ़ से उज्जैन जा रहा था तभी अज्ञात बदमाश ट्राॅली बैग में रखे पर्स से कीमती गहने चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(सी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश पर एएसपी मनीषा पाठक, एसडीओपी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड में दबिश देकर कासिम उर्फ रोहिल (34)पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी कुंडा, जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड को पकड़ा और उसके कब्जे से दो लाख रुपए कीमती सोने का बाजूबंद जब्त किया वहीं शानअली (41)पुत्र छोटे अली के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमती सोने का मांगटीका जब्त किया। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए पेपर से आढ़ लेकर बैग की चैन खोलते फिर गहने चोरी करते थे। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोपालसिंह कनासिया, प्रआर.रविन्द्र परते, मनोज चैधरी,दीपक चैहान, आर.राहुल जाट, जितेन्द्र यादव, धीरज, दीपक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top