HimachalPradesh

ट्राईअम्फ एफसी की अंडर-13 बालिका टीम बनी स्टेट चैंपियन, निहारिका टॉप स्कोरर

ट्राईअम्फ एफ सी की अंडर-13 बालिका विजेता टीम।

मंडी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ट्राईअम्फ फुटबॉल क्लब की अंडर-13 बालिका टीम ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) द्वारा आयोजित अस्मिता टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। यह प्रतियोगिता ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई, जिसमें राज्य भर की कुल 6 टीमों ने भाग लिया।

ट्राईअम्फ एफसी की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पंडोह की टीम को 11-0 से हराकर ज़बरदस्त आगाज़ किया। इसके बाद टीम ने फाइनल मुकाबले में मेज़बान जेएस विज़डम वर्ल्ड स्कूल, ऊना को 6-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम के हर खिलाड़ी ने उत्कृष्ट समन्वय और खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

क्लब अध्यक्ष सुशांत शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में टीम की खिलाड़ी निहारिका ने सबसे अधिक 8 गोल** दागे और टॉप स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। निहारिका के आक्रामक खेल और गोल स्कोरिंग क्षमता ने टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई।

शर्मा ने इस जीत को हिमाचल की बेटियों के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह जीत प्रदेश में बालिका फुटबॉल को नई दिशा देगी। उन्होंने बताया कि ट्राईअम्फ एफसी का लक्ष्य अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी टीम को और अधिक मजबूत बनाकर बेहतर प्रदर्शन करना है।

टीम की इस सफलता पर कोचिंग स्टाफ, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने बच्चियों को बधाई दी है। यह जीत न केवल खेल के क्षेत्र में एक उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी है कि हिमाचल की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top