Haryana

सोनीपत: विधायक व मेयर बोले विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता

सोनीपत: विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन विकास कार्य आरंभ करने अवसर पर बोलते हुए

सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के वार्ड नंबर 4 के दिल्ली कैंप में रविवार को विधायक

निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने करीब 33 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों

का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। क्षेत्रवासियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का स्वागत

किया और आभार व्यक्त किया।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि दिल्ली कैंप की गलियों में

पहले दूषित जलभराव की समस्या सामने आई थी। इस समस्या को दूर करने के लिए नई सीवरेज

लाइन बिछाई गई थी, जिसके बाद गलियां जर्जर हो गईं।

इसी कारण अब 33 लाख रुपये की लागत

से सभी गलियों को सीसी से पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होने

के बाद लोगों को गंदे पानी और आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी। मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र की जिन गलियों में

सीवरेज या पेयजल पाइप लाइन डाली गई थी और मरम्मत अधूरी रह गई थी, उन्हें चिन्हित किया

गया है। अब उन सभी जगहों पर निर्माण और मरम्मत का काम कराया जाएगा।

उन्होंने बताया

कि बरसात के कारण कुछ सड़कों का काम देरी से चल रहा है, लेकिन अगले माह तक नगर निगम

के अधीन आने वाली सभी सड़कों का नवनिर्माण कर दिया जाएगा। साथ ही कालोनियों में सीवरेज

और गली निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर निगम पार्षद बबीता कौशिक,

पवन तनेजा, त्रिभुवन कौशिक, महेश जौहर, अजीत

सिंह, संजय कुमार, नीतू राणा, सरोज, नरेश कुमार, सुरेश जौहर, राकेश कुमार सहित कई गणमान्य

नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top