Haryana

हिसार : सेवानिवृत कर्मचारियों काे लेकर सरकार संवेदनहीन : सत्यपाल सिवाच

कन्वेंशन को संबोधित  करते संगठन पदाधिकारी।

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की जिला हिसार की कन्वेंशन का आयोजन

हिसार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कन्वेंशन

जवाहर नगर स्थित संगठन कार्यालय में हुई। कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला उपप्रधान ओमप्रकाश

सैनी ने की तथा संचालन जिला सचिव नरेश गौतम ने किया। कन्वेंशन में सर्वप्रथम सर्व कर्मचारी

संघ के नेता रहे वजीर सिंह सरोहा, मैकेनिकल वर्कर यूनियन के पूर्व नेता सुभाष चोपड़ा,

भिवानी जिले में नृशंसता से कत्ल की गई अध्यापिका मनीषा सहित देश प्रदेश में दुर्घटनाओं

में एवं सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कन्वेंशन में मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए रविवार काे सर्व कर्मचारी संघ एवं अध्यापक

संघ में पूर्व नेता रहे सत्यपाल सिवाच ने बताया कि वर्तमान में देश-प्रदेश में शासित

भाजपा सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित तमाम कमेरे वर्गों के प्रति संवेदनहीन रवैया

अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि आठवें वेतन आयोग के लिए नया वित्त विधेयक लाकर सेवानिवृत

कर्मचारियों को इससे मिलने वाले लाभ से वंचित रखना चाहती है और 2006 के बाद सरकारी

विभागों में भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की बजाए एनपीएस

और यूपीएस के नाम पर बरगला रही है।

पढ़े लिखे युवाओं को स्थाई रोजगार अवसर प्रदान करने

की बजाए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर 11 महीने का रोजगार देकर उनके भविष्य के

साथ खिलवाड़ कर रही है और विभागों को सिकोड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी

नीतियों के चलते अमीर आदमी और अमीर तथा गरीब और ज्यादा गरीब होता जा रहा है। प्रदेश

की कानून व्यवस्था लचर होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहा है।

कन्वेंशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी और जिला सचिव नरेश गौतम ने बताया कि रिटायर्ड

कर्मचारी संघ हरियाणा समय-समय पर अपने मांग पत्रों तथा आंदोलनों के माध्यम से रिटायर

कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन सरकार का रवैया नकारात्मक

रहा है। उन्होंने बताया कि विभागों में निरंतर हो रही सेवानिवृति के चलते लंबे समय

से विभागों में कार्यरत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए ताकि

आमजन को मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सकें। कन्वेंशन में सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश बागड़ी, रिटायर्ड कर्मचारी

संघ की राज्य उपप्रधान निर्मला, मास्टर जयवीर सिंह, चन्दगी राम, अशोक अठवाल, अशोक बोहत,

श्योचंद घोड़ेला, नानक देव, सुभाष गुज्जर, रमेश आहूजा, तुलसी राम, रामदास, हितेश कुमार,

अनिल शर्मा, कपूर सिंह बामल सहित काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top